भागलपुर, जुलाई 3 -- सोनो। क्षेत्र के भूगर्भ में छिपी खनिज संपदा का दोहन कर रोजगार के तलाश में लगातार हो रहे नोजवानो की पलायन पर अंकुश लगाई जा सकती है। क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या रोजगार का है।रोजगार के तलाश यहाँ को पढ़े लिखे युवाओं के साथ साथ ब्यापक पैमाने पर मजदूरों का पलायन लगातार अन्य प्रदेशों में हो रहा है, जबकि क्षेत्र में रोजगार सृजन की असीम संभावनाएं मौजूद है ।जिसमें क्षेत्र के भूगर्भ में छिपा खनिज बहुमूल्य संपदा शामिल है।अगर भूगर्भ में छिपा इन कीमती खनिज सम्पदाओं का खनन व दोहन के प्रति स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ साथ सरकार में शामिल नुमाइंदे अपनी प्रतिबद्धता दिखाई होती तो क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के लिये अन्य प्रदेशों में पलायन नहीं करना पड़ता। प्रखंड के चुरहैत गांव निवासी शिक्षविद्व कामदेव सिंह कहते हैं कि जिले के सोनो प्रखंड के ...