भागलपुर, सितम्बर 14 -- बरहट।निज संवाददाता मलयपुर थाना क्षेत्र के बायपास रोड स्थित सीमा पेट्रोल पंप पर रविवार की सुबह खड़े दो ट्रक से चोरों ने बैटरी की चोरी कर ली।सुबह जब चालक अपनी गाड़ी स्टार्ट करने आया तो बैटरी चोरी हो जाने की बात सामने आई। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। ट्रक मालिक ने इस आशय को लेकर मलयपुर थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा न्यायोचित कारवाई की गुहार लगाई है। ट्रक मालिक कैलाश यादव व अशोक यादव ने बताया कि वे शनिवार की शाम अपनी गाड़ी संख्या डब्लू बी37 सी 7421 तथा डब्लू बी 37 डी 0755 को सीमा पेट्रोल पंप पर खड़ा कर अपने घर बरहट चले गए।सुबह जब वे अपनी गाडी लेकर जाने निकले तो गाडी स्टार्ट नहीं हुआ। जांचोपरांत पता चला कि दोनों गाड़ी की बैटरी चोरी हो गई है। पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी देखने पर पता चला कि सुब...