भागलपुर, सितम्बर 24 -- झाझा , निज प्रतिनिधि।झाझा नगर क्षेत्र अंतर्गत कर्पूरी चौक सोहजाना ग्राम में बुधवार समय 10:00 बजे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता परमेश्वर यादव की धर्मपत्नी स्वर्गीय सावित्री देवी की दूसरी पुण्यतिथि वैदिक शांति यज्ञ करवा कर शोक सभा का आयोजन किया गया । कार्यक्रम आरंभ होने के दौरान यजमान के तौर पर उनके पुत्र मनोज यादव पुत्री रेणु देवी मौजूद रही साथ ही पुरोहित के रूप में जयप्रकाश आर्य,प्रो संजय आर्य,प्रो अजय शर्मा मौजूद रहे। भाजपा नेता परमेश्वर यादव ने उपस्थित लोगों को बताया कि मेरे जीवन में 40 साल का सामाजिक जीवन राजनीतिक जीवन में हमेशा उतार-चढाव सुख-दुख में मुझे सहयोग किए एवं आगे बढ़ने की प्रेरणा देती रहती थी। मौके पर भैया लाल माथुरी, भाजपा ने नेता कालीकांत झा,शशि पासवान ,धीरू यादव सहित स्थानीय लोगों ने दिवंगत आत्मा...