भागलपुर, सितम्बर 10 -- जमुई। हिन्दुस्तान संवाददाता बुधवार को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 सहकारिता विभाग बिहार सरकार द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सहकार भवन जमुई परिसर में किया गया है। हेल्थ शिविर में बीपी जांच, ब्लड जांच सभी व्यक्तियों को किया गया । साथ ही बीमारी संबंधी सभी आवश्यक दवाएं भी दी जा रही थी। शिविर में डॉक्टर रवि रंजन कुमार, प्रशांत कुमार सिंह सीएच ओ, एएनएम सोनी कुमारी और रानी कुमारी उपस्थित थी । शिविर में करीब 75 लोगों का स्वास्थ्य जांच हुआ। बीपी और शुगर का भी जांच किया गया। जिला सहकारिता पदाधिकारी हरेन्द्र कुमार ने बताया कि जिले के सभी प्रखंड में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 सहकारिता विभाग बिहार सरकार द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सभी प्रखंड में किया गया है। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य है लोगों के ...