भागलपुर, नवम्बर 23 -- खैरा। सशक्त सीमा बल 16 वी बाहिनी की ए समवाय परासी के द्वारा जनकपुरा गांव से ऊपर पहाड़ी जंगली क्षेत्र मां बेटा पहाड़ गिद्धेश्वर मैं अवैध विस्फोटक पदार्थ छुपे होने की गुप्त सूचना सशक्त सीमा बल को मिली । गुप्त सूचना के आधार पर द्वितीय कमान अधिकारी बांके बिहारी कार्यवाहक कमांडेंट सशस्त्र सीमा बल के दिशा निर्देशानुसार ए समवाय परासी कैंप में एक विशेष सर्च अभियान टीम का गठन किया गया । जिसमें सहायक कमांडेंट मन्नू सिंह बेनीवाल के नेतृत्व में 25 सशस्त्र सीमा बल के कार्मिक बम खोज एवं निरोधक दस्ता उप निरीक्षक सामान्य लाल बहादुर यादव शामिल थे । जंगल में खुदाई करने के बाद भारी संख्या में लोहे के चेक बल्व जैसे वस्तुएं मिली जो एक तरफ से बंद और दूसरी तरफ से खुली थी देखने में ऐसा प्रतीत हुई जैसे इनको एलइडी बनाने में प्रयुक्त किया जा स...