अररिया, जनवरी 20 -- जमुई, नगर संवाददाता सरस्वती पूजा के अवसर पर शोभायात्रा, प्रतिमा विसर्जन एवं ध्वनि विस्तार यंत्र के प्रयोग की अनुमति को लेकर जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र अंतर्गत सहोड़ा गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी को आवेदन सौंपा है। ग्रामीणों ने आवेदन के माध्यम से वर्षों से चली आ रही पूजा परंपरा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की अनुमति देने की मांग की है। आवेदन में उल्लेख किया गया है कि सहोड़ा गांव के ग्रामीण लंबे समय से हरिजन सामुदायिक भवन में सरस्वती पूजा का आयोजन करते आ रहे हैं। प्रतिवर्ष पूजा के उपरांत प्रतिमा विसर्जन के लिए गांव की मुख्य गली से शोभायात्रा निकाली जाती रही है, लेकिन अब तक परिभ्रमण (लाइसेंस) नहीं रहने के कारण प्रतिमा विसर्जन के दिन विरोध की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। ग्रामीणों का ...