भागलपुर, अप्रैल 10 -- जमुई। भगवान महावीर की जयंती पर उनके विचारों और सिद्धांतों की प्रासंगिकता व उपादेयता पर गवर्नमेंट वूमेन डिग्री कॉलेज,जमुई के अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष एवं अखिल भारतीय शांति एवं एकजुटता संगठन के सदस्य डॉ. गौरी शंकर पासवान ने कहा कि भगवान महावीर जयंती अहिंसा, आत्माशुद्धि और संयम का संदेश है। सत्य, अपरिग्रह, अस्तेय, और ब्रह्मचर्य भगवान महावीर के प्रमुख स्तंभ हैं। उनका दर्शन अहिंसा परमो धर्म पर आधारित है। उन्होंने न केवल हिंसा से बचने की बात कही थी, बल्कि विचार,वाणी और व्यवहार से अहिंसा को अपनाने का मार्ग दिखाया। भगवान महावीर का जन्म अवतार आज से 2600 वर्ष पूर्व वैशाली के क्षत्रिय कुंडग्राम में हुआ था,तो कुछ विद्वानों के अनुसार जमुई सिकंदरा के लछुआड़ में हुआ था। उन्होंने कहा कि मौन,ध्यान महावीर की साधना का सार है। उन्होंने ...