भागलपुर, मई 15 -- जमुई। जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लाली लेबार गांव के पास बुधवार को देर शाम तेज रफ्तार ट्रैक्टर असंतुलित होकर पेड़ में टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई और इस दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। उसके बाद कागजी प्रक्रिया पूरी कर पुलिस द्वारा बुधवार और गुरुवार की मध्य रात्रि चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां रात ज्यादा होने की वजह से गुरुवार की सुबह डॉक्टर द्वारा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई।मृतक चालक की पहचान चरखापत्थर थाना क्षेत्र के टहकार गांव निवासी वजीर यादव के 26 वर्षीय पुत्र सनोज कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि सनोज कुमार गांव के ही भोला यादव का ट्रैक्टर चलाता था। वह ...