भागलपुर, जनवरी 30 -- जमुई। सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के तहत गुरुवार को कचहरी चौक पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बगैर हेलमेट के बाइक चलाने वालों को एसपी मदन कुमार आनंद ने हेलमेट दिया। वैसे लोगों का चलान भी काटा गया जो यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे थे। मौके पर यातायात डीएसपी, थानाध्यक्ष आर एन अकेला, सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार सिंह सहित यातायात पुलिस के कई अधिकारी और जवान मौजूद थे। जिला पुलिस के भी कई अधिकारी इस कार्य में सहयोग कर रहे थे। कचहरी चौक पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी द्वारा हर वैसे बाइक सवार को रोका गया जो बिना हेलमेट के बाइक चला रहे थे। मौके पर एसपी मदन कुमार आनंद ने कहा कि सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कई लोगों के बीच हेलमेट का भी वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि जब आप सुरक्षित...