भागलपुर, फरवरी 26 -- झाझा, नगर संवाददाता सक्षमता द्वितीय उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र 1 मार्च को दिया जाएगा। इस आशय को लेकर बिहार सरकार के प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने अपने कार्यालय ज्ञापांक 375 दिनांक 25 फरवरी 2025 के तहत जिला पदाधिकारी को प्रेषित अपने पत्र में चर्चा की है। बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली 2023 के प्रावधानों के तहत सक्षमता परीक्षा द्वितीय उत्तीर्ण एवं काउंसलिंग पूर्ण करने वाले स्थानीय निकाय के शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिए जाने के संबंध में लिखा है। ऐसे शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में दिनांक 1 मार्च 2025 को औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए जाने को लेकर रूपरेखा की चर्चा की है। लिखा है कि सभी जिलों में संबंधित जिले के चयनित न्यूनतम 100 स्थानीय निका...