भागलपुर, नवम्बर 26 -- जमुई। हिन्दुस्तान संवाददाता बुधवार को संविधान दिवस के अवसर पर नगर परिषद जमुई द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर नगर कार्यपालक पदाधिकारी प्रियंका गुप्ता के द्वारा विशेष साफ सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया । शहर के अलग-अलग स्थलों पर विशेष साफ सफाई टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा सभी कर्मियों को संविधान दिवस के अवसर पर शपथ दिलवाई गई । कार्यक्रम की शुरुआत शहर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की सफाई से हुई। इस विशेष अभियान का नेतृत्व नगर परिषद के सफाई प्रबंधक सुभाष सक्सेना ने किया। प्रतिमा की साफ-सफाई के बाद नगर परिषद की टीम ने शहर के कई वार्डों, सड़क किनारे के क्षेत्रों और सार्वजनिक स्थानों पर जाकर युद्धस्तर पर सफाई कार्य संचालित किया। सफाईकर्मियों की टीम सुबह से ...