भागलपुर, दिसम्बर 13 -- बरहट, निज संवाददाता। जमुई - झाझा रेलखंड के कटौना हाल्ट के निकट शुक्रवार की रात अप रेलखंड एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान मलयपुर थाना क्षेत्र के बिचला कटौना मांझी टोला निवासी भरोसी मांझी (28)पिता कारू मांझी के रूप में हुई है। मृतक के शरीर एवं सर पर गहरे जख्म का निशान पाया गया जिस कारण ग्रामीण इसे साजिशन हत्या का मामला बता रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना मलयपुर थानाध्यक्ष सहित पंचायत के मुखिया को दी गई। जानकारी पाकर मलयपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विकास कुमार, एसआई महेश सिंह, वीणा कुमारी एवं एएसआई प्रेमरंजन राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा तैयार कर छानबीन में जुट गए । ग्रामीणों द्वारा साजिशन हत्या का मामला बताए जाने के कारण मलयपु...