भागलपुर, जुलाई 10 -- बरहट, निज संवाददाता। भगवान शिव का प्रिय मास श्रावण शुक्रवार से आरंभ हो रहा है जो 9 अगस्त तक चलेगा। इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए प्रखंड प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।प्रखंड विकास पदाधिकारी एसके पांडेय ने जानकारी दी कि श्रावण मेला को लेकर प्रखंड क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। प्रमुख चौक-चौराहों पर पुरुष व महिला पुलिस बल की तैनाती की गई है। मलयपुर थाना क्षेत्र के पतौना चौक व जमुई रेलवे स्टेशन पर निःशुल्क कांवरिया स्वास्थ्य शिविर लगाए गए हैं जहां 24 घंटे चिकित्सक व एनएम मौजूद रहेंगे। शिविर में प्राथमिक उपचार के लिए बेड, बीपी मशीन, दवाइयां व अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई है। मलयपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विकास कुमार ने बताया कि इस क्षेत्र से होकर बड़ी संख्या...