भागलपुर, सितम्बर 28 -- जमुई। बिहार सरकार, कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जमुई जिला प्रशासन द्वारा आयोजित दो दिवसीय गिद्धौर सांस्कृतिक महोत्सव का गिद्धौर स्थित कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम के मैदान पर आगाज हुआ। विधायक दामोदर रावत , जिला कलेक्टर श्री नवीन , डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल , एडीएम रविकांत सिन्हा , जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राम दुलार राम , डीटीओ मो. इरफान , एसडीएम सौरभ कुमार और डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से अग्नि ज्योति जलाकर महोत्सव का शुभारंभ किया साथ ही अपनी गरिमामयी उपस्थिति से इसे गौरवशाली बनाया। पदाधिकारी और गणमान्य लोग समारोह के साक्ष्य बने। विधायक दामोदर रावत ने उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि गिद्धौर सांस्कृतिक महोत्सव के जरिए इस राज-रियासत के सांस्कृतिक इतिहास को जीवंत रखने का भागीरथी प्रयास किया ...