भागलपुर, मई 11 -- झाझा,निज संवाददाता बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान व डीसीए,जमुई की मेजबानी तले झाझा के रेलवे चांदवारी मैदान में जारी श्यामल सिन्हा अंडर-16 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला रविवार को मुंगेर एवं भागलपुर की टीमों के बीच हुआ। भागलपुर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फ़ैसला किया और निर्धारित 50 ओवरों में भागलपुर ने 41.2 ओवर में 247 रन बनाए। इसमें अर्णव ने सर्वाधिक 83 रन के अलावा अनय ने 40 तथा इनाम ने 19 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। मुंगेर के कप्तान प्रतीक सिंह ने प्रतिद्वंद्वी टीम के चार विकेट तथा ध्रुव ने दो विकेट चटकाए। जवाब में उतरी मुंगेर की पूरी टीम मात्र 28.5 ओवर में कुलजमा 120 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गई थी। मुंगेर के कप्तान प्रतीक ने कप्तानी पारी खेलते हुए 57 रन बनाए। उनके अलावा हर्ष...