भागलपुर, सितम्बर 28 -- अलीगंज निज संवाददाता अलीगंज प्रखण्ड के इस्लामनगर गांव के किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले पैरा ऐथलिटक्स शैलेश कुमार ने दिल्ली में चल रही 12वीं वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप शैलेश कुमार ने T42 श्रेणी की हाई जंप प्रतिस्पर्धा में 1.91 मीटर ऊंची छलांग लगाकर भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीत लिया है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया ,यह बात की जानकारी राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा दिया गया। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि इस स्पर्धा में शैलेश ने 1.85, 1.88,1.91 मीटर ऊंची छलांग लगाकर तीन बार चैम्पियनशिप रिकॉर्ड बनाया है। आगे श्री शंकरण ने कहा कि पूर्व में पेरिस में हुए पिछले वर्ल्ड पैरा चैंपियनशिप के रजत पदक तथा चीन में हुए एशियन गेम्स के स...