भागलपुर, अगस्त 10 -- जमुई:-विश्व शेर दिवस के अवसर पर नगर परिषद स्थित आनंद विहार कॉलोनी सिरचंद नवादा में शेर का महत्व पर एक परिचर्चा आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. गौरी शंकर पासवान ने की। अपने अध्यक्षीय प्रबोधन में शेर के महत्व पर डॉ. (प्रो.) गौरी शंकर पासवान ने कहा कि शेर शक्ति और साहस का प्रतीक होते हैं। वे जंगल का राजा ही नहीं, बल्कि प्रकृति का अनमोल पहरेदार भी हैं। शेर की निर्भीकता और आत्मविश्वास मानव को दृढ़ बनता है। शेर नेतृत्व में निडर और निर्णायक होता है, जो मनुष्य को प्रेरित करता है। विश्व शेर दिवस एक जंगली जीव के सम्मान का दिन नहीं है, अपितु हमारी धरती के संतुलन की पुकार है। शेर प्राणियों का रक्षक और नि:स्वार्थ वन संरक्षक होता है। उसके बिना जंगल वीरान हो जाते हैं, और जीवन दु:खमय हो जाता है। इसीलिए ' शे...