भागलपुर, अगस्त 27 -- झाझा। आगामी शारदीय नवरात्र को परंपरागत भव्यता व व्यापकता के साथ मनाने के संकल्प को अमली जामा पहनाने की दिशा में झाझा की श्रीश्री १०८ मां वैष्णवी दुर्गा मदिर की पूजा समिति पूरी तत्परता व सक्रियता के साथ जी-जान से जुट गई दिख रही है। बताने की जरूरत नही कि झाझा की मां वैष्णवी की महिमा जितनी निराली है,मां के शारदीय नवरात्र महोत्सव का आयोजन भी उतना ही निराला व दर्शनीय होता है। बीते दिनों मंदिर समिति के लोगों व अन्य श्रद्धालुओं द्वारा मंदिर के महामंत्री प्रभाष कु.बंका को ही इस बार के शारदीय नवरात्र महोत्सव सह पूजा समिति के संयोजक की भी जिम्मेदारी सौंपे जाने के पल से ही कप्तान श्री बंका और उनकी ऊर्जावान युवा ब्रिगेड ने महोत्सव संबंधी विभिन्न तैयारियों को अंजाम देने में रफ्तार पकड़ ली है। तो,दूसरी ओर लगातार बैठकें कर तैयारियों ...