भागलपुर, जनवरी 30 -- जमुई। शहीद दिवस के मौके पर गुरुवार को शहीद पुलिस कर्मियों को नमन किया गया। समाहरणालय परिसर में एसपी मदन कुमार आनंद ने कई पुलिस पदाधिकारी और जवानों के साथ खड़े होकर 2 मिनट का मौन रखा। इस दौरान वैसे पुलिसकर्मियों को नमन किया गया जो ड्यूटी के दौरान शहीद हुए हैं। एसपी श्री आनंद ने कहा कि शहीद दिवस के मौके पर हम लोग अपने शहीद साथियों को नमन कर उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं। मौके पर समाहरणालय परिसर स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर भी फूल माला चढ़कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। आज के ही दिन नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी को वर्ष 1948 में गोली मारकर हत्या कर दी थी। एसपी श्री आनंद ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश की आजादी के लिए लंबी लड़ाई लड़ी। कई यातनाएं झेली। आज हम उन्हें श्रद्धा के साथ य...