भागलपुर, नवम्बर 13 -- जमुई। शहर के अति व्यस्त कचहरी चौक के पास शराब पीकर कर चला रहे एक युवक ने कई लोगों को टक्कर मार दी। बाद में भगाने के क्रम में कार एक दुकान में घुस गई। स्थानीय लोगों ने कर चालक को पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस जब कार की जांच की तो शराब की बोतल मिली। युवक को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसके शराब पीने की पुष्टि भी हुई। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। घटना बुधवार देर शाम कचहरी चौक के समीप की है। हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दुकान को भी भारी नुकसान पहुंचा है। मौके पर पुलिस और अंचलाधिकारी ललिता कुमारी दल-बल के साथ पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने कार में सवार तीन युवकों को हिरासत में ले लिया। कार के अंदर से खुले शराब के गिलास और बोतलें बरामद की गई । तेज रफ्तार कार ने सबसे...