भागलपुर, अक्टूबर 23 -- झाझा, नगर संवाददाता। गुरुवार को व्रत रखकर बहनों ने अपने भाइयों के लिए भैया दूज पर्व संपन्न किया।बहनें पूजा के दौरान पहले भाइयों को बद्दुआएं देती हैं और फिर कटरंगिनी के पत्ते के कांटे को गड़ा कर अपने कहे हुए शब्दों के उलट दुआएं देकर आशीर्वाद प्रदान करती हैं। इस प्रकार से झाझा में भी बहनों ने अपने भाइयों के दीर्घायु होने को लेकर मनाए जाने वाले पर्व भाई दूज को हर्ष के साथ मनाया। जाने माने विद्वान पंडित तेज प्रकाश गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर यमराज एवं उनकी बहन यमुना की पूजा करने का प्रावधान है। बहनें पहले रुई का माला बनाकर विधि विधान से पूजा करती हैं। इस पूजा को करने वाली बहनें व्रत का पालन करती हैं और अपने भाइयों के दीर्घायु स्वस्थ जीवन एवं उनके सुख समृद्धि की कामना करती हैं। कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि ...