भागलपुर, नवम्बर 13 -- जमुई। लक्ष्मीपुर के मोहनपुर थाना अंतर्गत मोहनपुर गांव के निछोरिया टोला में राजद समर्थकों ने एक युवक की सुबह-सुबह पिटाई कर दी। पिटाई में युवक का हाथ टूट गया। तत्काल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक के पिता के शिकायत पर मोहनपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है। मारपीट करने का आप गांव के ही रविन यादव, राधे यादव, विपिन यादव, दिनेश यादव और गुलन यादव पर लगाया गया है। इंद्रदेव यादव ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब 8:00 बजे उनका पुत्र नवलेश कुमार सा शौच करने के लिए नदी की ओर गया था। रास्ते में गांव का आरोपी युवकों ने मिलकर उसे बेवजह गाली गलौज करने लगा। इस दौरान लाठी डंडे और रड से उसकी पिटाई की गई जिससे उसका हाथ टूट गया। इंद्रदेव यादव ने पुत्र के गले में सोने का चैन और अंगूठी छीन लेने का भी आरोप लगाया। उन्होंने यह भी कहा ...