भागलपुर, जून 5 -- जमुई। गुरुवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। वोट का अर्थ वोट फॉर डेमोक्रेसी के थीम पर स्वीप जागरूकता अभियान की शुरुआत समाहरणालय प्रांगण में 6:00 बजे सुबह की गई। अभियान से जुड़े प्रभात फेरी को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम जमुई श्री नवीन, एसपी मदन कुमार आनंद उप विकास आयुक्त सुभाष चंद्र मंडल, डीपीआरओ भानु प्रकाश, उप निर्वाचन पदाधिकारी मोo नजरुल हक सहित वरीय अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली समाहरणालय परिसर जमुई से प्रारंभ होकर 2 उच्च विद्यालय, बैंक मोड़, अतिथि गृह, निबंधन कार्यालय, श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम, मुख्य बाजार महाराजगंज, थाना चौक, डाकघर, पुस्तकालय के रास्ते होते हुए समाहरणालय जमुई के प्रांगण में समाप्त हुई। इस अवसर स्कूली बच्चे, आंगनवाड़ी सहायिका सेविका, आम नागरि...