अररिया, जनवरी 20 -- जमुई, नगर संवाददाता विद्यालय रसोईया को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने और मानदेय बढ़ाकर दस हजार रुपये करने की मांग को लेकर मंगलवार को बिहार राज्य विद्यालय रसोईया संघ (ऐक्टू) के आह्वान पर राज्यव्यापी धरना-प्रदर्शन किया गया। जमुई में रसोईया कर्मियों ने स्टेडियम मैदान से मार्च निकालते हुए कचहरी स्थित अंबेडकर स्थल पर धरना दिया। धरना की अध्यक्षता संघ के जिला सचिव मोहम्मद हैदर ने की। धरना को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जमुई जिला सचिव कामरेड शंभूशरण सिंह ने केंद्र और राज्य सरकार पर मजदूर विरोधी नीतियां अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विद्यालय रसोईया को न्यूनतम मजदूरी तक नहीं मिल रही है। सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक कड़ी मेहनत कर बच्चों के लिए भोजन तैयार करने वाली रसोईया को मात्र 3300 रुपये मानदेय दिया जाता है, वह भी ...