अररिया, नवम्बर 6 -- जमुई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में विकास की गाड़ी को तेज रफ्तार से बढ़ता है तो एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करें। श्री कुमार गुरुवार को झाझा से जदयू प्रत्याशी दामोदर रावत के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। झाझा के चांदमारी मैदान में आयोजित मुख्यमंत्री की सभा में भीड़ को देखकर सीएम गदगद हो गए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि 2005 से पहले बिहार की क्या स्थिति थी। आज विकास की गाड़ी तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही है। बिहार में विकास को बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार से भरपूर सहयोग और समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि दामोदर रावत जदयू के पुराने साथी रहे हैं। समता पार्टी के जमाने से ही इन्होंने हम लोगों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का काम किया है। जमुई, झाझा और बिहार के विकास के लिए आगामी 11 नवंबर को त...