भागलपुर, अप्रैल 3 -- जमुई। जमुई पुलिस ने तीसरे दिन अपराधियों द्वारा लूटी गई स्विफ्ट कार को बरामद करते हुए लूट की घटना में शामिल तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने देसी कट्टा और कारतूस बरामद किया है। तीनों ने अपनी संलिप्तता लूट की इस घटना में स्वीकार किया है। एसपी मदन कुमार आनंद ने लूट की घटना का उद्वेदन, गिरफ्तारी के साथ-साथ गाड़ी की बरामदगी से संबंधित जानकारी गुरुवार को प्रेस वार्ता में दी। अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी श्री आनंद ने बताया कि बीते 31 मार्च को माधोपुर पार्क के पास से एक स्विफ्ट कार को उन्हीं लोगों ने लूटा जो उस पर यात्री बनाकर पटना से देवघर जा रहे थे। इस मामले में पुलिस को सूचना मिली। आवेदन के आधार पर चंद्रमंडी थाना कांड संख्या 53/25 दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि पुलि...