भागलपुर, अप्रैल 13 -- जमुई। जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी जी की पावन धरा पर अवस्थित लछुआड़ थाना के निकट काली मंदिर के समीप भूखंड पर 16 अप्रैल को लछुआड़ महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। बिहार सरकार , पर्यटन विभाग के निर्देश पर जिला प्रशासन के द्वारा कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन नामित तिथि को संध्या 07:00 बजे किया जाएगा। समारोह के शुभारंभ के बाद मशहूर कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे और उपस्थित जनों को मनोरंजन के सागर में डुबोएंगे। एक दिनी रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम से महोत्सव को भव्यता प्रदान की जाएगी। 16 अप्रैल को रात्रि में सुर लहरी थमेगी और कार्यक्रम का विधिवत समापन किया जाएगा। जिलाधीश ने कहा कि लछुआड़ महोत्सव को भव्यातिभव्य बनाने के लिए हर संभव प्रयास जारी है। आकर्षक पंडाल का निर्माण प्रगति पर है।...