अररिया, अक्टूबर 7 -- सिकंदरा। निज प्रतिनिधि लछुआड़ थाना क्षेत्र के कुंडघाट के समीप से मंगलवार को लछुआड़ पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लग्जरी कार से 162 लीटर विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी देते हुए लछुआड़ थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि गुप्त सूचना मिल रही थी कि जन्मस्थान के रास्ते से अवैध शराब की ढुलाई हो रही है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अलर्ट मोड में थी। इसके बाद जन्मस्थान की ओर से आ रही टोयोटा के एक लग्जरी कार को रुकवा कर तलाशी ली गई। इस दौरान कार से 432 बोतल 375 एमएल का रॉयल स्टैग, रॉयल चैलेंज, ब्लेंडर प्राइड टोटल 162 लीटर शराब के साथ कार को जब्त कर लिया गया। कार के साथ शराब तस्कर मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के शाजपुर गांव निवासी विकास कुमार पिता नन्की साह एवं बोचहा थाना क्षेत...