सुपौल, जुलाई 8 -- झाझा, नगर संवाददाता झाझा के लोगों की लाइफ लाइन तथा झाझा के दर्जनों गांवों के अलावे झाझा प्रखंड को सोनो एवं चकाई प्रखंडों से जोड़ने वाली बरमसिया पूल का झाझा के विधायक जदयु के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने मंगलवार को शिलान्यास किया। लगभग सवा 6 करोड़ की लागत से इस पूल का निर्माण होना है। झाझा नगर क्षेत्र एवं झाझा प्रखंड क्षेत्र को जोड़ने वाली गणेशी मंदिर के समीप उलाय नदी पर बनी बरमसिया कौजवे पूल की जर्जर स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए नए पुल के निर्माण के लिए आमजनों की लगातार हो रही मांग एवं इसको लेकर सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं के द्वारा अनेकों बार आंदोलन के परिणाम स्वरूप आखिर वह दिन आ गया जब एक नए पुल के लिए शुरुआत का कार्यक्रम होना था। पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास मंगलवार को क्षेत्रीय जदयू विधायक दामोदर रा...