सुपौल, जुलाई 29 -- लक्ष्मीपुर, निज संवाददाता लक्ष्मीपुर प्रखंड को वर्षों से मनरेगा कार्यालय के अपना भवन होने का सपना साकार होगा।चुंकि मौलिक सुविधा,अन्य जरूरत के संसाधन से पूर्ण चकाचक मनरेगा कार्यालय का अपना भवन तैयार है।जिसे सिर्फ उद्घाटन का इंतजार है।वह इंतजार भी बुधवार को समाप्त हो जाएगा।मनरेगा कार्यालय सूत्रों के अनुसार नवनिर्मित चकाचक मनरेगा कार्यालय का उद्घाटन बुधवार को झाझा के क्षेत्रीय विधायक सह पूर्व मंत्री दामोदर रावत और जिलाधिकारी श्री नवीन करेंगे।तैयार भवन और परिसर में लगे बागवानी से कार्यालय का एक अलग लुक है। जो जिला में शायद मनरेगा कार्यालय का पहला कार्यालय भवन होगा।मनरेगा कार्यालय निर्माण की आधारशिला लगभग दो दशक पूर्व रखा गया था।लेकिन किसी तकनीकी कारणों से निर्माण कार्य ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था लेकिन वर्तमान कार्यक्त्र...