भागलपुर, जुलाई 16 -- झाझा निज प्रतिनिधि। पूरे प्रखंड क्षेत्र में गौवंशीय पशुओं को लंपी स्किन डिजीज से सुरक्षित रखने हेतु एक विशेष नि:शुल्क टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया। इस संदर्भ में प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ नरेंद्र कुमार सिंह ने उपस्थित लोगो को लंपी स्किन डिजीज के लक्षण, बचाव एवं उपचार के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि यह एक विषाणु जनित रोग है, जो संक्रमण से फैलता है। यह रोग मच्छर, मक्खी, टिक्स आदि के माध्यम से फैलता है। लक्षण स्वरूप संक्रमित पशुओं में बुखार, शरीर पर गोलाकार गांठें (2 से 5 सेंटीमीटर व्यास), पैरों में सूजन, दूध उत्पादन में कमी तथा गंभीर स्थिति में मृत्यु तक हो सकती है।इस रोग से बचाव का एकमात्र उपाय समय पर टीकाकरण है, जो केवल स्वस्थ पशुओं को ही दिया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रभावित पशुओं ...