भागलपुर, फरवरी 16 -- झाझा,निज संवाददाता रेल कटिंग मामले में स्थानीय रेल प्रशासन द्वारा अब झाझा थाना में भी एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। ध्यान रहे कि इसी मामले में इसके पूर्व एक एफआईआर (कांड सं.56/25) आरपीएफ के झाझा पोस्ट पर भी दर्ज कराई गई थी। झाझा स्थित रेल पथ (पीडब्लू) के वरीय प्रशाखा अभियंता (एसएसई) संजय कु.सिंह द्वारा झाझा थाना में दिए आवेदन में बताया गया है कि बीते 13 फरवरी की रात 10.58 बजे बिट 370-373 के पेट्रोल मैन दिलीप रजक व राहुल कुमार द्वारा उन्हें मोबाइल से सूचना दी गई थी कि किलोमीटर सं.371/19-21 (एलएच) रेल का हेड कटा हुआ है। उक्त कर्मियों द्वारा उसकी फोटो भी भेजी गई थी जिसे देखने से साफ जाहिर हुआ कि रेल के हेड को जानबूझ कर काटा गया है। इसकी सूचना उन्होंने आरपीएफ की निरीक्षक प्रभारी को दिया तथा तत्काल प्रभाव से अप ट्रेनों की ...