भागलपुर, मई 7 -- जमुई। किऊल-जसीडीह रेलखंड पर जमुई रेलवे स्टेशन स्थित मलयपुर कब्रिस्तान के पोल संख्या 393/30 के पास से बुधवार की सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया है। रेल पुलिस द्वारा मृतक युवक के शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है। मृतक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। युवक कहाँ जा रहा था इसका भी पता नहीं चल सका है। घटना के कारणों का भी पता नहीं चल सका है। ट्रेन से गिरकर युवक की मौत होने की संभावना जताई जा रही है। मृतक युवक का उम्र करीब 35 वर्ष अनुमान लगाया जा रहा है। युवक उजला गंजी, उजला शर्ट, ब्लू ब्लेजर और ब्लू पेंट पहनकर है। युवक की पहचान होने तक रेल पुलिस द्वारा 72 घंटे तक युवक के शव को सुरक्षित रखा जाएगा। रेल पुलिस युवक की पहचान में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...