भागलपुर, मई 8 -- जमुई। राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 10 मई को किया जाएगा। इसकी तैयारी विगत एक महीना से की जा रही थी। राष्ट्रीय लोक अदालत में चिन्हित वादों के सफलतापूर्वक निस्तारण के लिए कुल आठ बैंकों का सृजन किया गया है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार धर्मेंद्र कुमार सिंह के आदेश पर आठ बेंच का गठन किया गया है। बेंच नंबर एक में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम सत्यनारायण शिव हरे के साथ अधिवक्ता सुमन कुमारी रहेगी। इस बेंच में परिवार न्यायालय में लंबित वैवाहिक बाद, मोटर दुर्घटना से संबंधित वाद तथा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के बैंक ऋण मामलों का निष्पादन किया जाएगा। बेंच नंबर दो में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पाकसो न्यायालय महेश्वर दुबे के साथ अधिवक्ता आलोक कुमार रहेंगे । इस बेंच में खनन विभाग से संब...