भागलपुर, अक्टूबर 16 -- झाझा, निज प्रतिनिधि। सुबह चिलचिलाती धूप से गर्मी, रात में ठंड का हो रहा अहसास - कभी धूप कभी छांव से लोगों के सेहत पर असर कटिहार मौसम में लगातार बदलाव से लोगों काे कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। सुबह से चिलचिलाती धूप उग जाने से जहां लोग गर्मी को लेकर परेशान हो जा रहे हैं। दूसरी ओर शाम होते ही हल्की ठंड का अहसास होने लगता है. लोगों को खांसी सर्दी, बुखार जैसे वायरल बुखार से लम्बे समय तक जूझना पड़ रहा है। चिकित्सकों के क्लीनिक में मरीजों की काफी भीड़ देखी जा रही है।सरकारी अस्पताल से लेकर निजी क्लीनिक में बुखार, सर्दी, खांसी के मरीजों में इजाफा देखा जा रहा है।कभी धूप कभी छांव के बीच किसानों के बल्ले बल्ले हैं. कभी धूप कभी छांव के मौसम से खासकर धान फसल के लिए काफी लाभदायक साबित हो रहा है। किसानों का कहना है कि बारिश की ...