अररिया, दिसम्बर 16 -- गिद्धौर, निज संवाददाता। प्रखंड के मौरा सहित कई गांव के किसानों का अपनी खेती से जुड़ी जमीन को बंजर बनने से रोकने के लिए बालू बंदोबस्त घाट को बंद करने हेतु लगातार प्रदर्शन जारी है। बताते चलें कि इससे पूर्व भी पिछले सप्ताह जिलाधिकारी से मिलकर मौरा गांव के कृषकों ने इस संदर्भ में ज्ञापन ज्ञापन भी सौंपा है। जिसपर जिलाधिकारी श्री नवीन ने जिला खनिज विकास पदाधिकारी को जांच के आदेश भी दिए थे। उन्होंने कृषकों को इस दिशा में समुचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया था। वहां के भौगोलिक स्थिति के जांच को देखते हुए 2018 मे निविदा रद्द कर दी थी। परंतु पुनः 16/07/25 को पब्लिक ऑपिनियन लिए बिना एक बैठक रखी गयी जो बिल्कुल एक गोपनीय ढंग से किया गया। जिसमें लाभान्वित राजस्व ग्राम के किसी भी कृषक वर्ग को बैठक में नहीं बुलाया गया। जिस पर भी किसा...