भागलपुर, अक्टूबर 9 -- जमुई। विश्व डाक दिवस के अवसर पर नगर परिषद स्थित आनंद विहार कॉलोनी सिरचंद नवादा में "डाक विभाग और इंटरनेट" विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा में केकेएम कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ गौरी शंकर पासवान ने कहा कि आज ही के दिन स्विट्जरलैंड के बर्न ने 1874 में यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन की स्थापना की थी। उन्हीं के याद में 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि मोबाइल और इंटरनेट के बीच आज भी डाक विभाग जिंदा है। डिजिटल युग में भी दिलों का दूत डाक विभाग ने अपना केवल रूप बदला है, पर विश्वास नहीं खाया है। समय के साथ-साथ डाक विभाग केवल रूपांतरित हुआ है, समाप्त नहीं हुआ है। डिजिटल क्रांति ने पारंपरिक सेवाओं जैसी पोस्ट कार्ड, अंतर्देशीय और लिफाफा को प्रभावित अवश्य किया है, लेकिन उन्हें...