भागलपुर, जून 29 -- झाझा,निज संवाददाता रफ्तार के कहर ने फिर एक शख्स की जान ले ली। जबकि दो अन्य घायल हो गए जिन्हें बेहतर उपचार को जमुई के सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। शनिवार की देर शाम की उक्त घटना झाझा थाना के धपरी,बाराजोर रेल गुमटी के समीप की है। दुर्घटनाग्रस्त हुए टोटो के जहां परखच्चे उड़ गए थे वहीं मैजिक वाहन भी क्षतिग्रस्त हुआ है। घटना के बीच एक अच्छी बात यह रही कि एक करीब चार वर्षीय बच्चा बच गया। हादसे में बुरी तरह जख्मी हुए झाझा के अम्बा गांवासी टोटो चालक उपेंद्र तुरी (50) की बाद में इलाज के क्रम में मौत हो जाने की सूचना है। जबकि झाझा के रजला ओरैया निवासी विक्रम सिंह (40) नामक मैजिक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। किंतु जाको राखे साइयां की उक्ति एक बार फिर तब सच सच साबित होती दिखी जब उसी मैजिक पर सवार उसका एक करीब चार वर्षीय पुत्र लग...