भागलपुर, जुलाई 23 -- जमुई। नगर प्रतिनिधि स्वतंत्रता आंदोलन के क्रांतिपुत्र चंद्रशेखर आजाद की 119वीं जयंती पर नगर परिषद स्थित आनंद विहार कॉलोनी सिरचंद नवादा में स्वतंत्रता आंदोलन में चंद्रशेखर आजाद की भूमिका विषय पर एक परिचर्चा कार्यक्रम में बोलते हुए कुमार कालिका मेमोरियल महाविद्यालय के स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. (प्रो.) गौरी शंकर पासवान ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद स्वतंत्रता संग्राम के प्रोफेट हीरो थे। वे साहस के सुमेरु और संकल्प के गिरिराज थे। स्वतंत्रता आंदोलन में उनकी अतुलनीय भूमिका को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है। "मैं आजाद था, आजाद हूं और आजाद रहूंगा" यह वाक्य सिर्फ घोषणा नहीं, बल्कि चंद्रशेखर आजाद के जीवन का संकल्प था. उनका बलिदान भारतीय युवाओं के लिए प्रेरणा है। उन्होंने न केवल ब्रिटिश हुकूमत से विद्रोह किया,...