भागलपुर, अगस्त 6 -- जमुई। जमुई के दक्षिणी इलाके से सनसनी खेज मामला सामने आया है। खैरा प्रखंड अंतर्गत हरखार पंचायत में बतौर मुखिया कार्यरत मुन्ना साव के घर पर मंगलवार देर रात की गई पुलिस छापेमारी में अवैध हथियार निर्माण की एक मिनी फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ है। मुखिया के घर से पुलिस ने बड़ी मात्रा में निर्मित और अर्धनिर्मित हथियार बरामद किए हैं। साथ ही चार पेशेवर हथियार कारीगरों को गिरफ्तार किया गया है, जो लंबे समय से इस अवैध फैक्ट्री को संचालित कर रहे थे। मौके पर एसडीपीओ सतीश सुमन भी पहुंचे हैं। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की कार्रवाई में पिस्टल, कट्टा, मैगजीन और हथियार निर्माण में इस्तेमाल होने वाले कई उपकरण बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में दो मुंगेर और दो कोलकाता के रहने वाले शामिल हैं, जिसका खुलासा अभी पुलिस नहीं कर रही है। हालांकि ...