भागलपुर, अप्रैल 6 -- सोनो।निज संवाददाता आस्था व विश्वास के प्रतीक प्रखंड के राजपुर गांव अवस्थित मां विंध्यवासिनी मंदिर में चैती नवरात्र के मौके पर श्रद्धालु भक्तों के भीड़ से पटी रही। रविवार महानवमी के दिन बली पूजा व हवन के साथ ही 9 दिवसीय नवरात्रि का समापन किया गया। वार्षिक पूजनोत्सव के समापन को लेकर सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालु नर नारी को तांता लगा रहा। भक्तों के जय माँ विंध्यवासिनी के जयकारे से वातावरण में गुंजयमान होते रहा। नवरात्र के अंतिम दिन माता के नोवमो स्वरूप सिद्धिदात्री के पूजा को लेकर सुबह से श्रद्धालु महिलायें नहा धोकर थाल में फल, व नवेद्य से सजा डलिया सजाकर माँ के चरणों मे समर्पित की। बता दें कि कलश स्थापन के साथ ही यहाँ पर 9 दिवसीय दुर्गा सप्त शती का पाठ प्रारम्भ किया जाता है जिसका समापन महानवमी के दिन माँ के चरणों ...