भागलपुर, सितम्बर 24 -- झाझा, निज प्रतिनिधि। शक्ति की अधिष्ठात्री देवी मां दुर्गा और नवरात्र अनुष्ठान को लेकर पूरा शहर श्रद्धा और भक्ति में सराबोर हो गया है। दुर्गा सप्तशती के मंत्र से सार्वजनिक पूजा-पंडाल, आवासीय परिसर और मंदिर गूंज रहे हैं। बुधवार को तृतीया तिथि में शारदीय नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा अर्चना की गई। अनुष्ठान कर रहे श्रद्धालुओं ने मां चंद्रघंटा के विग्रह का ध्यान किया और उनके समक्ष दीपक प्रज्ज्वलित कर विधिवत पूजा-अर्चना किया। इस दौरान माता रानी को अक्षत, सिंदूर, पुष्प आदि चीजें अर्पित कर मां को प्रसाद के रूप में फल और मिष्ठान अर्पित किया। उसके बाद दुर्गा सप्तशती का पाठ शुरू किया। इस दौरान शहर के यक्षराज स्थान मंदिर, काली मंदिर, दुर्गा मंदिर समेत अन्य मंदिरों में काफी भीड़ देखी गयी। श्रद्धालु भक्त व साधक अनेक...