भागलपुर, जून 8 -- जमुई। विश्व महासागर दिवस के अवसर पर नगर परिषद स्थित आनंद विहार कॉलोनी श्रीचंद नवादा में "मानव जीवन में महासागर का महत्व, संरक्षण और हमारा दायित्व" विषय पर एक परिचर्चा आयोजित की जिसकी अध्यक्षता स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. (प्रो.) गौरी शंकर पासवान ने की। अपने अध्यक्षीय प्रबोधन में प्रो. गौरी शंकर पासवान ने महासागर के महत्व पर प्रकाश डालते हुए और समुद्र की समस्याओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि महासागर मानव जीवन की शुद्ध शरणस्थली और मानवता की बहुमूल्य धरोहर है। समुद्र जीवन का आधार, तो उसका संरक्षण हमारा दायित्व व अधिकार है। हमें समुद्र के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाना चाहिए। महासागर हमें सीख देता है कि हमारा सुनहला भविष्य महासागरों पर निर्भर है। उन्होंने कहा कि हमारा महासागर- हमारा दायित्व और हमार...