भागलपुर, अक्टूबर 26 -- झाझा, नगर संवाददाता आस्था के महापर्व छठ को लेकर झाझा में फलों का बाजार सज गया। इस बार फलों की कीमतें आसमान छूती दिखाई दीं। फलों की आसमान छूती कीमतें ने लोगों की आर्थिक बजट बिगाड़ दी है। महंगाई की मार झेल रहे व्रत करने वालों के परिजनों ने बाजार जाकर फलों एवं अन्य पूजा सामग्रियों की खरीदारी जरूर की मगर उनकी मात्रा कम देखी गई। हालांकि छोटी-छोटी पूंजी लगा कर सब्जी एवं फल विक्रेता काफी संख्या में बाजार में पूजा सामग्री आदि बेचते देखे गए। सड़क के किनारे पर के पुराने फल विक्रेताओं ने काफी पूंजी लगा कर अपने अपने काउंटर सजाए हुए थे। फल सेव की कीमत Rs.120 किलो से लेकर 150 रुपए पानी फल सिंघाड़ा Rs.80 किलो गन्ना Rs.35 से 40 प्रति पीस केला Rs.300 से लेकर 5 सौ रुपए प्रति थम या 50-60 रुपए प्रति दर्जन नारंगी Rs.80-100 प्रति किलो अन...