भागलपुर, जुलाई 9 -- जमुई। जिले में कचहरी समेत विभिन्न स्थानों पर बंद समर्थकों ने मुख्य सड़कों को जाम कर दिया है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। जमुई में पूर्व विधायक विजय प्रकाश के नेतृत्व में बाजार में जुलूस भी निकालकर बंद का समर्थन करने का अपील किया। जिला मुख्यालय में बाजार में लगभग बंदी सा नजारा दिखा। वहीं सिकदरा के मुख्य चौक पर समर्थकों ने जाम कर दिया। इस दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गई। वहीं जमुई के कचहरी चौक पर पर बंद समर्थक डटे रहे। आरोप है कि चुनाव आयोग द्वारा बिहार में पूर्ण मतदाता पुनरीक्षण कार्य केंद्र सरकार के इशारे पर कराया जा रहा है। उनका कहना है कि यह प्रक्रिया गरीब, शोषित और वंचित वर्गों के लिए अनुचित है, जिससे उनकी राजनीतिक आवाज़ दबाई जा रही है।प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर ...