भागलपुर, अप्रैल 27 -- झाझा, निज प्रतिनिधि।नगर मंडल के कार्यकर्ताओं व नेताओं ने नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या-12 स्थित ग्राम चरघरा में भाजपा नेता मुन्ना साव के आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 121वां एपिसोड मन की बात कार्यक्रम को सुना। पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम की शुरुआत में ही पहलगाम हमले का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि पहलगाम में हुए इस हमले से मन में गहरी पीड़ा है।पीएम ने कहा कि हमारे देश के लोगों में जो आक्रोश है, वो पूरी दुनिया में भी है। इस जघन्य तरीके से किए गए आतंकी हमले की सबने कड़ी निंदा की। पूरा विश्व आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में 140 करोड़ भारतीयों के साथ खड़ा है हमले के पीड़ितों को न्याय मिलेगा पहलगाम में हुआ ये हमला, आतंक के सरपरस्तों की हताशा को दिखाता है, उनकी कायरता को दिखाता है। ऐसे समय में जब कश्मीर में शांत...