जमुई, मई 3 -- बिहार को टायर्ड मुख्यमंत्री और रिटायर्ड अधिकारी की जरूरत नहीं: तेजस्वी जमुई: बिहार को टायर्ड मुख्यमंत्री और रिटायर्ड अधिकारी की जरूरत नहीं: तेजस्वी केंद्र सरकार की कथनी और करनी में फर्क है भय के माहौल में जनता को जीवन जीने के लिए मजबूर किया जा रहा है तेजस्वी ने जनता से मांगा मौका 20 साल में बदहाली के कगार पर पहुंच चुका है बिहार फोटो: 8: पीसी में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव जमुई। कार्यालय संवाददाता बिहार को अब टायर्ड सीएम और अधिकारी की जरूरत नहीं है। बिहार की जनता के थके हुए क्रिया कलाप अवगत है। उक्त बातें प्रतिपक्ष सह पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सरकारी अतिथि गृह में पत्रकारों से कही। इसी क्रम में उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। सीएम से बिहार नहीं संभल रहा है। विकास की रफ्तार मंद हो चुकी है। 20 स...