भागलपुर, सितम्बर 28 -- झाझा, नगर संवाददाता जिले के नवनियुक्त हाई स्कूल/प्लस टू हाई स्कूल प्रधानाध्यापकों की दुर्गापूजा बिना वेतन के ही मनेगी।प्रधानाध्यापकों ने डीईओ को पत्र भेज कर वेतन भुगतान की गुहार लगाई है। इस स्थिति का सामना करने में नवनियुक्त हाई स्कूल/प्लस टू हाई स्कूल प्रधानाध्यापकों की हालत पतली हो रही है। दुर्गापूजा जैसा महापर्व और उस पर वेतन भुगतान संभव नहीं हो पाना इन नवनियुक्त प्रधानाध्यापकों के समक्ष किंकर्तव्यविमूढ़ वाली स्थिति पैदा कर रही है। ऐसे प्रधानाध्यापकों से प्राप्त जानकारी अनुसार, "जुलाई -2025 से योगदानरत नवनियुक्त प्रधानाध्यापकों का प्राण इन्एक्टिव औऱ एचआरएमएस कन्वर्जन नहीं होने के कारण बिना वेतन के पूजा मनाने को ये नवनियुक्त प्रधानाध्यापक मजबूर हैं। राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के सचिव के 16 सितंबर 2025 को निकले पत...