भागलपुर, मई 15 -- मुई। जिले के 3 लाख 27 हजार 290 उपभोक्ता हैं। बिजली विभाग लगातार उनकी समस्या को समाधान करने के लिए लगातार कैंप लगा रही है। कैंप हर प्रखंड, पंचायत व कस्बे में लगाया जा रहा है। कैंप के माध्यम से उपभोक्ताओं की सुविधा देने की सारी प्रयास बिजली विभाग कर रही है।जिले के गिद्धौर प्रखंड में 19 कैंप लगी है। कैंप में 30 उपभोक्ता ने अपनी अपनी समस्याओं को लेकर आए जिसमें 26 उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान हुआ है। अभी तक चार लोगों की समस्या पेंडिंग पड़ा हुआ है। वही बारहट प्रखंड से 24 कैंप लगी है 11 समस्याएं कैंप में आई सभी समस्याओं का समाधान किया गया। लक्ष्मीपुर प्रखंड में 17 कैंप लगी है 17 कैंप में 17 समस्याएं आई जिसमें 14 उपभोक्ताओं की समस्या के समाधान किया तीन पेंडिंग है। जमुई ग्रामीण में 22 कैंप लगी है जिसमें 12 समस्याएं आई पांच की स...