भागलपुर, अगस्त 3 -- अलीगज निज संवाददाता सिंकन्दरा थाना क्षेत्र के पुरसन्डा गांव में बिजली के चपेटके आने से एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान पुरसन्डा गांव के रामाधीन महतो के 37 वर्षीय पुत्र विनोद कुमार के रूप में हुई है।परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतक बिनोद सुबह खेत देखकर वापस लौट रहा था, पूर्व से ही बिजली का तार पानी मे गिरा हुआ था, जैसे ही पानी मे घुसा बिजली की चपेट में आ गया,स्थानीय लोगो द्वारा हल्ला करने के उपरांत उसे किसी तरह पानी से निकाल कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगज लाया गया,जहा डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुचे सिंकन्दरा पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम हेतु जमुई भेज दिया। इस आकस्मिक घटना से परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है। मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे है। वही एक कमाने वाला व्यक्ति था।

हिंदी हिन्द...